उत्तर विधानसभा में बूथ स्तर पर संभाला मोर्चा, मतदाताओं का डोर टू डोर सर्वे

रायपुर. रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की फौज अब फुलफार्म में आ गई है. एक-एक बूथ के लिए 2-2 कार्यकर्ताओं को महती जिम्मेदारी सौंपी गई है. जहां पर कार्यकर्ता एक-एक मतदाता का सर्वे कर रहे हैं.

बताते चलें कि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कुल 201 बूथ हैं और प्रत्येक बूथ के मतदाताओं का सर्वे करने के लिए 402 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दी गई है. भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को विजयी बनाने के लिए रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मंडल, वार्ड, बूथ व शक्ति केंद्र स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं से डोर टू डोर मुलाकात कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव-2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरु होने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं. भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा सपरिवार तथा मंडल अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने स्तर पर मुहल्लों में मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं. लोगों के बीच भाजपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाता सूची का भी मिलान कर रहे हैं. इसी तरह भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से मुलाकात कर रायपुर उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को चुनाव में विजयी बनाने की अपील के साथ पर्चे बांटे जा रहे हैं.

चारों मंडल में किया जा रहा है सर्वेः

इस बारे में फाफाडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक ने बताया कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल में मतदाताओं का सर्वे कराया जा रहा है. प्रत्येक बूथ पर दो कार्यकर्ताओं को सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है. इस सर्वे में मतदाता सूची से मिलान कर नए मतदाता, मृत मतदाता या  नई जगह शिफ्ट हो चुके मतादाता की जानकारी का मिलान किया जा रहा है.

फाफाडीह मंडल में 58 पोलिंग बूथः

फाफाडीह मंडल में 58 पोलिंग बूथ हैं. महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-12 के अंतर्गत आने वाले मुहल्लों में नारायणा हास्पिटल, मण्डी का क्षेत्र, सम्बलेश्वरी नगर, चंद्रशेखर नगर, लोधीपारा, जिला हास्पिटल (कुष्ठ बस्ती), देवेन्द्र नगर सेक्टर-5, गंगा नगर, दुर्गा नगर में पहुंच कर सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम मतदाताओं की पहचान कर सर्वे कर रही है.

रायपुर उत्तर विधानसभा सीट में हैं 22 वार्ड:

भाजपा शहर जिले के अंतर्गत उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चार मंडल तेलीबांधा मंडल, जवाहर नगर मंडल, फाफाडीह मंडल, शंकर मंडल के 22 वार्डों सहित 201 पोलिंग बूथ शामिल हैं. इनमें अवंतिबाई वार्ड, रमन मंदिर वार्ड, हेमू कालाणी वार्ड, राजीव गांधी वार्ड, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, गुरु गोविंद सिंह वार्ड, कालीमाता वार्ड, शंकर नगर वार्ड, शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड, महर्षि वाल्मिकी वार्ड, नेताजी सुभाषचंद्र वार्ड, गुरु घासीदास वार्ड, सिविल लाइन वार्ड, मदर टेरेसा वार्ड, बाबू जगजीवन राम वार्ड, मौदहापारा वार्ड, जवाहर नगर वार्ड, तात्यापारा वार्ड, रविशंकर शुक्ल वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में कार्यकर्ता प्रचार अभियान में सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button