एग्जिट पोल: बिहार में प्रचंड जीत के साथ राजग के सत्ता में वापसी का अनुमान

नयी दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आए लगभग सभी सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में संभावना जताई गई है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बना सकता है. यदि असल नतीजे भी चुनाव बाद आए इन सर्वेक्षणों के आंकड़ों की तरह रहते हैं तो एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के ‘महागठबंधन’ के लिए सत्ता दूर की कौड़ी साबित होगी.
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राजग में जनता दल-यूनाइटेड (जदयू), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तान अवामी मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) शामिल हैं. बिहार में मतदान संपन्न होने के बाद आए लगभग सभी सर्वेक्षण एजेंसियों के एग्जिट पोल में राजग को बड़ी जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है.
‘मैट्रिज’ के सर्वेक्षण के अनुसार, राजग 147 से 167 सीटों के साथ दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकता है. इसके एग्जिट पोल में कहा गया है कि महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिल सकती हैं तथा जन सुराज को शून्य से दो सीट ही मिलने के आसार हैं.
‘दैनिक भास्कर’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि राजग को 145 से 160 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 73 से 91 सीटें ही मिलने का अनुमान है.
‘पीपुल्स पल्स’ के एग्जिट पोल में भी राजग के एक बार फिर से चुनाव जीतने की संभावना जताई गई है. इस सर्वेक्षण के अनुसार राजग को 133 से 159 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 75 से 101 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. इस सर्वेक्षण ने जनसुराज को शून्य से पांच सीट मिलने की संभावना जताई है. ‘चाणक्या स्ट्रेटजीज’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि राजग 130 से 138 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकता है, जबकि महागठबंधन को 100 से 108 सीटों के साथ एक बार विपक्ष में बैठना पड़ सकता है. उसने अन्य को तीन से पांच सीट मिलने का अनुमान जताया है.
‘पोल स्ट्रेट’ के सर्वेक्षण में राजग को 133 से 148 सीटें हासिल होने की भविष्यवाणी की गयी है, जबकि महागठबंधन को 87 से 102 सीटें मिलने का अनुमान है. उसका कहना है कि अन्य को तीन से पांच सीटें मिल सकती हैं. ‘पोल डायरी’ के एग्जिट पोल में राजग को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. उसका कहना है कि सत्तारूढ़ गठबंधन 184 से 209 सीटें हासिल करते हुए 2010 के विधानसभा चुनाव की तरह प्रदर्शन कर सकता है.
इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि विपक्षी महागठबंधन को 32 से 49 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. ‘पीपुल्स इनसाइट’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि राजग को 133 से 148 सीटें मिल सकती हैं और महागठबंधन को 87 से 102 मिलने का अनुमान है.
‘डीवी रिसर्च’ के सर्वेक्षण के अनुसार, राजग को 137 से 152 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 83 से 98 सीटें हासिल हो सकती हैं. उसने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी को दो से चार सीटें मिल सकती हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह और 11 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. मतगणना 14 नवंबर को होगी.
बिहार में राजग की भारी जीत को लेकर भाजपा आश्वस्त, कहा- ‘एकतरफा लहर थी’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘भारी बहुमत’ से जीत को लेकर विश्वास जताया, साथ ही जोर देकर कहा कि राज्य में सत्तारूढ. गठबंधन के पक्ष में मतदाताओं के बीच ‘एकतरफा लहर’ थी.
बिहार में दो चरणों का मतदान मंगलवार शाम को समाप्त होने के बाद ‘एग्जिट पोल’ ने राजग की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है, जबकि महागठबंधन दूसरे स्थान पर बताया जा रहा है. इसमें पहली बार चुनाव लड़ रही प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ के निराशाजनक प्रदर्शन की संभावना व्यक्त की गई है. ‘एग्जिट पोल’ के मुताबिक, जन सुराज पार्टी को 243 सदस्यीय विधानसभा में से 0-5 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
‘एग्जिट पोल’ के बारे में टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज. हुसैन ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ”कोई भी पोल कुछ भी कहे… भाजपा-नीत राजग कम से कम 160 सीट के साथ चुनाव जीतने जा रहा है. (राजग के पक्ष में) एकतरफा लहर थी.” उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने राजग को वोट दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा-नीत राजग भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा और एक बार फिर सरकार बनाएगा.” हुसैन ने कहा कि भाजपा और राजग ने चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की, जबकि राजद और कांग्रेस आपस में ही लड़ते रहे. जन सुराज पार्टी के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि यह सिर्फ सोशल मीडिया पर ही दिखाई देती है, जमीन पर नहीं. उन्होंने आगे कहा, ”अगर जन सुराज पार्टी अपना खाता भी खोल ले (चुनाव में कम से कम एक सीट जीत ले), तो यह एक बहुत बड़ी बात होगी.”





