भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: 14 नवंबर से दिल्ली में बिखरेगी छग के औद्योगिक विकास की छटा


रायपुर. नयी दिल्ली में 14 से 27 नवंबर तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय मेले में राज्य के औद्योगिक विकास की झलक दिखाई जाएगी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि नयी दिल्ली के भारत मण्डपम में 14 नवंबर से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास की छटा बिखरेगी, यहां 27 नवंबर तक भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस मेले में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर आकर्षक छत्तीसगढ़ मंडप बनाया जा रहा है. इस मेले में देश के सभी राज्यों सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के उद्योगपति और निवेशक भी आएंगे. उन्होंने बताया कि इस मंडप में छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, उद्योगों के लिए व्यापक अनुकूल माहौल और व्यवस्था तथा नई औद्योगिक नीति के बारे में आगंतुकों को पूरी जानकरी दी जाएगी. इस मेले में राज्य की नई औद्योगिक विकास नीति में उपलब्ध निवेश प्रोत्साहन, सुक्ष्म लघु एवं मध्यम ईकाईयों की स्थापना, उनके उत्पादों से संबंधित जानकारियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन की संभावना का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे संस्कृति और पर्यटन पर आधारित रोजगार मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये निवेशकों को आर्किषत किया जा सके.
मेले में बने मंडप में छत्तीसगढ़ की हस्तशिल्प, वनोपज उत्पादों, खादी ग्रामोद्योग क्षेत्र में उद्योग शुरू करने की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसमें बस्तर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए डिजिटल तकनीकों से सुसज्जित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 24 नवंबर को भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ दिवस भी मनाया जाएगा. शाम छह बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल होंगे. यह आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा.





