राजधानी के टिकरापारा में यात्री टिकट सेवा केंद्र का शुभारंभ

यह टिकरापारा में स्थापित 15वां वाईटीएसके केंद्र है, जो रायपुर रेल मंडल की एक बड़ी सुविधा योजना का हिस्सा है। रायपुर में अब तक 9, दुर्ग में 2, भिलाई में 2, धमतरी और बेमेतरा में 1-1 केंद्र पहले से संचालित हो रहे हैं।
रेलवे द्वारा संचालित यह केंद्र आरक्षित और अनारक्षित दोनों तरह की टिकटें उपलब्ध कराता है। यात्री अब अपने घर या कार्यालय के नजदीकी बाजार में स्थित वाईटीएसके से ही निर्धारित सर्विस चार्ज के साथ टिकट ले सकते हैं। इससे स्टेशन जाकर टिकट लेने की जरूरत खत्म हो गई है।
क्या है वाईटीएसके योजना?
वाईटीएसके यानी यात्री टिकट सेवा केंद्र रेलवे द्वारा मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों को टिकट बिक्री की अनुमति देता है। यह केंद्र कंप्यूटरीकृत टर्मिनलों से रेलवे टिकट जारी करते हैं और यात्रियों के लिए सहज और सुलभ टिकटिंग का जरिया बनते हैं।
फायदे:
स्टेशन पर भीड़ से राहत
पास के बाजार में टिकट की सुविधा
आरक्षित और अनारक्षित दोनों प्रकार के टिकट उपलब्ध
समय और श्रम की बचत
रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में और भी शहरों में वाईटीएसके केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे रेलवे सेवाएं और अधिक सुलभ और नागरिकों के करीब पहुंच सकें।