गहना वशिष्ठ के खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में FIR, एक्ट्रेस ने कहा- …इसलिए मेरे खिलाफ मामला दर्ज
कानपुर/मुंबई. राज कुंद्रा की कंपनी के चार क्लाइंटों के खाते कानपुर की चार बैंकों में निकले हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम वंदना तिवारी अर्फ गहना वशिष्ठ का है. पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में वंदना तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है.
एफआईआर दर्ज होने में बाद गहना वशिष्ठ का बयान सामने आया है. उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से बताया, ‘मैं राज कुंद्रा के सपोर्ट में बोल रही हूं, इसलिए मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुझे जानबूझ कर फंसाया गया है. एफआईआर में मेरा नाम जानबूझ कर लिया जा रहा है. ये पीड़ित लकड़ी 5 महीने कहां थी, जब मुझे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. उस समय ये क्यों नहीं सामने आई.’