जैन समाज के प्रकांड शिक्षाविद, दुर्गा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ कमल कुमार बेगानी का निधन।
रायपुर: छत्तीसगढ जैन समाज के पंडित रत्न, प्रकांड शिक्षाविद, अनेक जैन भजनों के रचयिता कमल कुमार बेगानी का 15 अगस्त को आकस्मिक निधन हो गया। डॉ. बेगानी जिन शासन की अनमोल धरोहर, जैन धर्म के अनेकों ग्रंथो के जानकर, साधु साध्वी के प्रति अगाध श्रद्धा और भक्ति भाव रस की ओज वाणी के अवसान से पूरा जैन समाज स्तब्ध है, ऐसी महान आत्मा का आकस्मिक महाप्रयाण होना निश्चित ही गहरी क्षति है जिन शासन के दरबार का कमल जो कभी मुर्झा नहीं सकता हम सदैव इसको खिला रखेंगे, महावीर मित्र मण्डल, श्री महाकौशल जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ उन्हें भाव पूर्ण विनयाञ्जलि अर्पित करता है।
डॉ कमल कुमार बेगानी, रिटायर्ड प्रोफेसर, पूर्व प्राचार्य दुर्गा कॉलेज,रायपुर का आकस्मिक निधन 15 अगस्त की रात करीब 12 बजे रायपुर में हो गया है। 16अगस्त 2024 को 11 बजे अंतिम यात्रा निवास स्थान, बूढ़ापारा सप्रे स्कूल के सामने, रायपुर से निकली व मारवाड़ी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ। वे अशोक के बड़े भाई व सम्प्रति के पिता थे। अंकित धाड़ीवाल नागपुर के ससुर जी थे।