दिल्ली MCD Election जबरदस्त हंगामे के बीच MCD सदन स्थगित, मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अटका…
पार्षदों के बीच ऐसे हुआ हाथापाई, चली कुर्सियां,
रायपुर:- दिल्ली के नवनिर्वाचित नगर निगम (मेयर एमसीडी चुनाव) की पहली बैठक में उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा 10 ‘पार्षदों’ (मनोनीत पार्षदों) की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद आपस में भिड़ गए। शुक्रवार को दिल्ली। बैठक की शुरुआत दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में भाजपा नगरसेवक सत्य शर्मा के शपथ ग्रहण के साथ हुई। जब शर्मा ने ‘पार्षद’ मनोज कुमार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया तो आप विधायकों और पार्षदों ने इसका विरोध किया।
नारेबाजी करते हुए कई विधायक और पार्षद सदन में सीट के करीब आ गए। उसके बाद भाजपा पार्षदों ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जवाब में आप सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं तो मारपीट का सीन भी देखा जा सकता था। हंगामे के चलते स्पीकर ने दिल्ली नगर निगम सदन की कार्यवाही अगली तारीख के लिए स्थगित कर दी. ऐसे में मेयर, डिप्टी मेयर और दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव फिलहाल अटक जाएगा। अब सदन की अगली तारीख की घोषणा दिल्ली के राज्यपाल करेंगे।
आप ने आरोप लगाया कि सक्सेना ने भाजपा नेताओं को “पार्षद” नियुक्त किया है, जिनके पास नागरिक मुद्दों में विशेषज्ञता की कमी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुवार को एलजी वीके सक्सेना को लिखे पत्र में मामले पर अपना विरोध दर्ज कराया। एमसीडी में 250 निर्वाचित पार्षद होते हैं। दिल्ली में बीजेपी के 7 लोकसभा सांसद और आप के 3 राज्यसभा सदस्य और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा नामित 14 विधायक भी मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, स्थायी समिति के 6 सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। नौ पार्षदों वाली कांग्रेस ने मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया। सदन की अगली बैठक एमसीडी मुख्यालय के ”सिविक सेंटर” भवन में ही होगी.