कोलार में कांग्रेस पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नेता बयानों के जरिए एक तरफ वोटर्स को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। बीदर में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने 91 बार गाली दी और उसका जवाब जनता देगी। वहीं रविवार को कोलार में कहा कि कांग्रेस की चिढ़ उनसे सिर्फ इसलिए है क्योंकि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। वे धमकी और गाली देते हैं। इस चुनाव में कांग्रेस के पास टॉपिक जहरीला सांप है, वे उनकी तुलना सांप से कर रहे हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 10 मई को कर्नाटक की जनता उन्हें मतों के जरिए जवाब दे देगी।
कांग्रेस की कहानी तो 85 फीसद कमीशन लेने की रही है। लोगों को उनमें भरोसा नहीं, एक प्रधानमंत्री कहा करते थे कि 1 रुपए में से सिर्फ 15 पैसे ही जमीन पर पहुंचता है। कांग्रेस ने तो हमेशा से तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है। लेकिन बीजेपी हर किसी की संतुष्टि की बात करती है। कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने उनसे वादे किए लेकिन उन्हें कुछ नहीं दिया। यह बीजेपी ही थी जिसने उन्हें (किसानों को) उनके खातों में 2.5 लाख करोड़ रुपये दिए। उन्होंने हमेशा गरीबों की उपेक्षा की। हम किसानों के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
डबल इंजन सरकार जो आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही है, वो इस पूरे क्षेत्र में नई संभावनाएं बनाएगी। बंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे यहां के किसानों और इंडस्ट्री दोनों के लिए नए अवसर बनाएगा, उसपर तेजी से काम चल रहा है।2014 में जब हमने सरकार बनाई तो हम दंग रह गए, हर घर तक को बिजली तो छोड़िए… कांग्रेस ने हर गांव तक भी बिजली नहीं पहुंचाई थी। 18 हजार गांव ऐसे थे, जहां बिजली नहीं पहुंची थी और हमने सिर्फ 1000 दिन में 18 हजार गांवों तक और ढाई करोड़ लोगों तक बिजली पहुंचा कर दिखा दी।कांग्रेस सरकार ने कभी भी किसानों की परवाह नहीं की, लेकिन बीजेपी सरकार बीज से बाजार तक किसानों के लिए काम कर रही है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के जो पैसे भेजती है, उसमें यहां की बीजेपी सरकार 4 हजार रुपए और जोड़ देती है। इससे कर्नाटक के लाखों किसान परिवारों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं।