बच्चों का ये प्रदर्शन देश की खेल व्यवस्था को बदलेगा : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली । ‘ये जंतर-मंतर बहुत पवित्र जगह है. हम भी यहाँ से निकले हैं. 2011 में अन्ना हज़ारे ने यहीं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन खड़ा किया था. उस आंदोलन ने देश की राजनीति बदल दी थी.आज मेरा दिल कहता है कि इन बच्चों का ये प्रदर्शन देश की खेल व्यवस्था को बदलेगा. इसमें अमूल-चूल परिवर्तन लाएगा.’
दिल्ली का जंतर-मंतर और पहलवानों के प्रदर्शन के सातवें दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहलवानों को अपना समर्थन देने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुँचे थे.उन्होंने कहा कि पहलवानों का आंदोलन देश की खेल व्यवस्था में वैसा ही बदलाव लेकर आएगा, जैसा देश की राजनीति में अन्ना हज़ारे का आंदोलन लेकर आया था.
हालाँकि केजरीवाल जब अपनी बात रख रहे थे तो खिलाड़ी भावशून्य थे.मानो इस बात का डर हो कि कोई उन्हें और उनके प्रदर्शन को एक पार्टी या नेता विशेष से प्रभावित न बता दे.लेकिन केजरीवाल की बातों से इतर बीते एक-दो दशकों में देश ने शायद ही कभी ऐसी नामी-गिरामी खिलाड़ियों को किसी खास स्पोर्ट्स फेडरेशन के ख़िलाफ़ इतने बड़े स्तर पर प्रदर्शन करते देखा होगा.
ऐसे में हमने देश के कुछ वरिष्ठ खेल पत्रकारों से बात की और उनसे समझना चाहा कि वे इस प्रदर्शन को कितना ऐतिहासिक मानते हैं.क्या जैसा केजरीवाल कह रहे हैं, इस प्रदर्शन से देश की खेल व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव आ सकता है?
वरिष्ठ खेल पत्रकार नॉरिस प्रीतम कहते हैं, “ये प्रदर्शन अपने आप में ऐतिहासिक तो है. इतने गंभीर आरोपों के साथ कोई भी बड़ा खिलाड़ी कभी मेरी याददाश्त में धरने पर नहीं बैठा. ऐसे में इस धरने का असर तो होगा. खेल अधिकारी अब थोड़ा संभलकर काम करेंगे. लेकिन ये कह देना कि ये देश की खेल व्यवस्था को बदलकर रख देगा, ऐसा मैं नहीं मानता.”