मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान भाजपा के लोगों ने मोदी- मोदी कहते हुए नारेबाजी कर दी
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान भाजपा के लोगों ने मोदी- मोदी कहते हुए नारेबाजी कर दी। इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल के बार-बार निवेदन करने पर भी लोग हंगामा करते रहे। केजरीवाल आज आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने पहुंचे थे। मंच पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और भाजपा सांसद गौतम गंभीर बैठे थे। सीएम केजरीवाल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने हो हो के नारे लगाए। केजरीवाल ने कहा, कोई बात नहीं, बाद में बोल लेना, हाथ जोड़ के। यह कहते हुए उन्होंने हाथ जोड़ लिए। हालांकि नारे लगाने वाले फिर भी नहीं माने। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल माइक के सामने खामोश खड़े रहे। उनके समर्थक अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। 3-4 मिनट तक केजरीवाल हक्का-बक्का नजारा देखते रहे। हालांकि इस दौरान मंच से हंगामा करने वालों को शांत कराने की कोशिश की गई लेकिन मोदी-मोदी के नारे फिर भी गूंजने लगे।
केजरीवाल ने आगे कहा, काश, इन नारों से शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो सकती तो बहुत 70 साल में… मेरा आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है। इस पार्टी वालों से और उस पार्टी वालों से भी… मेरी 5 मिनट बात सुन लो। नहीं पसंद आए तो बाद में नारे लगा देना। हालांकि सीएम को फिर रुकना पड़ा। सभागार में कई लोग चीखने लगे। अपनी-अपनी बातें करने लगे। केजरीवाल ने एक बार फिर आग्रह करते हुए कहा कि अगर आप इजाजत दें तो मैं 5 मिनट बोल लेता हूं। अगर मेरी बात अच्छी न लगे तो मेरी बात छोड़ जाना। हालांकि हंगामा इसके बाद भी नहीं थमा। केजरीवाल मंच से बोलते रहे, सब कोई बैठ जाओ। बैठ जाओ। 3-4 मिनट के हंगामे के बाद केजरीवाल ने फिर से बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 12वीं तक की शिक्षा को बेहतर किया गया है और आगे की शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है।