दिल्ली ब्लास्ट: एनआईए ने आतंकी उमर के मददगार को फरीदाबाद से किया गिरफ्तार


दिल्ली ब्लास्ट: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दिल्ली टेरर बम ब्लास्ट से ठीक पहले टेररिस्ट उमर उन नबी को पनाह देने के आरोप में फरीदाबाद के एक रहने वाले शोएब को गिरफ्तार किया है।
धौज, फरीदाबाद (हरियाणा) का शोएब इस केस में गिरफ्तार होने वाला 7वां आरोपी है। NIA की जांच से पता चला है कि उसने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए कार बम धमाके से पहले आतंकी उमर को लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया था, जिसमें कई लोग मारे गए थे और कई दूसरे घायल हुए थे।
NIA ने पहले इस केस की जांच के दौरान कार बम धमाके करने वाले उमर के छह और खास साथियों को गिरफ्तार किया था।





