दुर्ग में कलेक्टर का डबल एक्शन: छह कर्मचारी निलंबित, चार राइस मिलों को नोटिस; एडीएम को सौंपी जांच


दुर्ग: जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह ने खाद्य विभाग के कंट्रोल रूम में लापरवाही बरतने वाले छह कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। इन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है और उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्रवाई जिला कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के औचक निरीक्षण के दौरान हुई, जहां कलेक्टर को आम जनता की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए जिम्मेदार कर्मचारी नदारद मिले।
राइस मिलों में गड़बड़ी पर जांच
कंट्रोल रूम में मिली शिकायतों के आधार पर, कलेक्टर ने चार राइस मिलों में स्टॉक और परिवहन व्यवस्था की जांच के लिए टीमें भेजीं। ये टीमें भरर स्थित नारायण राइस मिल, गाड़ाडीह के श्रीश्याम एग्रो, रिसामा के साई राम और उतई क्षेत्र की सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी पहुंचीं। जांच में दो मिलों में निर्धारित स्टॉक से कम अनाज पाया गया, जबकि दो अन्य मिलों के परिवहन सिस्टम में खामियां मिलीं। इस पर चारों राइस मिलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उनसे परिवहन में उपयोग किए गए वाहनों और चावल की जानकारी के साथ-साथ स्टॉक में अंतर के कारणों का भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
एडीएम को सौंपी जांच
राइस मिलर्स के मामले की जांच की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अभिषेक अग्रवाल को सौंपी गई है। कलेक्टर ने स्वयं कंट्रोल रूम में बैठकर पूरी कार्रवाई की निगरानी की। राइस मिलों से जवाब मिलने के बाद प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दोहरी कार्रवाई से खाद्य विभाग में जवाबदेही तय करने और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है।




