भारतीय शेयर बाजार की तेजी पर लगी ब्रेक, एनएसई का निफ्टी 10 अंकों की गिरावट…
रायपुर I दो दिनों की शानदार तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट रही. सुबह गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार ने रिकवरी भी दिखाई और हरे निशान में लौट गया था. लेकिन बाजार के बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 17.15 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 60,910 अंक या 0.03 फीसदी तो एनएसई का निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 18,122 अंकों पर बंद हुआ है.
गिरावट के बावजूद बढ़ी निवशकों की संपत्ति
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए लेकिन निवेशकों की संपत्ति में मंगलवार के मुकाबले इजाफा देखने को मिला है. निवेशकों की संपत्ति में 51000 करोड़ रुपये का उचाल आया है. निवेशकों की संपत्ति 280.49 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 281.04 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंची है.
शेयरों का हाल
बाजार में आज टाइटन का शेयर 3.06 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.47 फीसदी, पावर ग्रिड 1.46 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.39 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि भारती एयरटेल 1.35 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.19 फीसदी, हिंडाल्को 1.07 फीसदी, टाटा स्टील 1.03 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
बाजार में बैंकिंग, आईटी, पार्मा, मेटल्स जैसे सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. हालांकि ऑटो , मीडिया, एनर्जी सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. स्मॉलकैप के शेयर जहां गिरकर बंद हुए तो मिडकैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं तो 37 शेयर में गिरावट रही. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 20 शेयरों तेजी के साथ तो 30 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.