मुकेश अंबानी ने 20 सालों में 20 गुना बढ़ाया रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा….
रायपुर। रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी को आज कंपनी की कमान संभाले हुए पूरे साल हो गए हैं. आज उनके पिता धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन भी है और आज से 20 साल पहले मुकेश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज की बागडोर सौंपी गई थी और कह सकते हैं कि उन्होंने इसका कामकाज बेहद शानदार तरीके से संभाला. इसके पीछे एक नहीं बल्कि सैकड़ों वजह हैं जिनमें से कुछ का आज हम यहां जिक्र करेंगे.
आज उनके पिता धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन भी है
मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम और रिटेल इंडस्ट्री में कई मुकाम हासिल किए
देश की सबसे बड़ी कंपनी की सफलता की कहानी के कई महत्वपूर्ण अध्याय मुकेश अंबानी ने अपने हाथों से लिखे हैं. तेल से शुरु करने के बाद कंपनी ने टेलीकॉम और रिटेल इंडस्ट्री में कई मुकाम हासिल किए हैं. मुकेश अंबानी ने ही सबसे पहले डेटा को ‘न्यू-ऑयल’ कहा था. डेटा ने किस कदर देश के आमजन की रोजमर्रा की जिंदगी को बदल डाला है यह जगजाहिर है.
20 साल में 20 गुना बढ़ाया रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा
मुकेश अंबानी 20 साल पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे. रिलायंस की कमान संभालते ही उनके सफलता हासिल करने का जो सिलसिला शुरु हुआ था वह आज तक जारी है. मुकेश अंबानी की अगुवाई में पिछले दो दशकों में कंपनी ने राजस्व, मुनाफे के साथ-साथ मार्केट कैपिटलाइजेशन में लगातार दो अंकों की वृद्धि दर हासिल की है. इस दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 42 गुना बढ़ा तो मुनाफे में करीब 20 गुना की बढ़ोतरी हुई है.
मुकेश अंबानी की लीडरशिप में निवेशकों को मिला शानदार मुनाफा
मुकेश अंबानी की लीडरशिप में यानी पिछले 20 सालों में निवेशकों की कमाई भी जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. 87 हजार करोड़ प्रति साल की दर से निवेशकों की झोली में 17.4 लाख करोड़ रुपये आए हैं. इस बीच दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियों का निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला है. फेसबुक, गूगल और बीपी जैसी भारी भरकम कंपनियों ने रिलायंस के दरवाजे पर लाइन लगा ली.