भारत में अब Oppo Reno 9 की जगह लॉन्च होगा सीधे Oppo Reno10 सीरीज़…

OPPO Reno 9 सीरीज को चीनी बाजार में नवंबर के महीने में लॉन्च किया गया । माना जा रहा था कि जल्द ही कंपनी इस सीरीज को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन ताजा लीक रिपोर्ट में इसके उलट जानकारी सामने आई है। लीक की मानें तो ओप्पो रेनो 10 सीरीज़ भारत में ओप्पो रेनो 9 सीरीज़ की जगह लेगी।लीक रिपोर्ट में ओप्पो रेनो 10 सीरीज़ की लॉन्च टाइमलाइन का भी खुलासा हुआ है।

बताया गया है कि भारत में OPPO Reno 8 सीरीज के बाद OPPO Reno 9 सीरीज की जगह सीधे OPPO Reno 10 सीरीज लॉन्च की जाएगी।कंपनी भारतीय बाजार में Reno 9 सीरीज को स्किप करने जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो Oppo 10 सीरीज भारत में फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकती है।

 Oppo Reno 10 Series की क्या हो सकती है Specification (Expected)

लीक हुए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन Android 13 पर आधारित ColorOS पर चलेगा। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ OLED डिस्प्ले को स्पोर्ट कर सकता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 5जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए आप फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक पेरिस्कोपिक सेंसर लगा सकते हैं। फोन की बैटरी 4,700 एमएएच की होगी, जहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Reno 10 Pro Plus 5G फोन 1.5K OLED पैनल के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक मिलेगा। पावर के लिए स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4700mAh की बैटरी लगाना संभव है.

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.
Back to top button