Ola S1 Pro इस एडिशन में हुआ लॉन्च… जानिए क्या है फ़ीचर्स…
रायपुर। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज ‘गेरुआ एडिशन’ ओला एस1 प्रो लॉन्च किया। इसके साथ ही ओला एस1 को 5 नए कलर्स- मार्शमैलो, मिलेनियल पिंक, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिडनाइट ब्लू और मैट ब्लैक में भी लॉन्च किया गया है। कंपनी गेरुआ संस्करण की प्री-बुकिंग होली से शुरू करेगी, जिससे यह 17 मार्च से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
हम आपको बता दें कि 17 मार्च से केवल प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक ही गेरुआ एडिशन स्कूटर खरीद सकेंगे। अन्य ग्राहकों के लिए यह स्कूटर 18 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्कूटर की एडवांस बुकिंग ओला ऐप या ओला की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए की जा सकती है।ओला कैब्स ने एक बयान में कहा कि ग्राहक एस1 प्रो में पहले से उपलब्ध अन्य 10 खूबसूरत रंगों में से कोई भी खरीद सकते हैं। लेकिन गेरुआ रंग केवल 17 और 18 मार्च को खरीदा जा सकता है और उसके बाद यह उपलब्ध नहीं होगा।
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए गेरुआ एडिशन स्कूटर की घोषणा करते हुए कहा, “डिलीवरी के बीच में, @olaelectric मार्केटिंग टीम हमारी होली योजना लेकर आई! बुक करने वालों के लिए ओला एप पर परचेज विंडो 17 तारीख़ को खुलेगी। बाकि सभी के लिए 18 तारीख को खुलेगी।
डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी
कंपनी गेरुआ एडिशन स्कूटर की शिपिंग अप्रैल 2023 से शुरू करेगी और स्कूटर को ग्राहकों के घर तक पहुंचाया जाएगा। आप एस1 प्रो के पहले से उपलब्ध अन्य 10 रंगों को भी खरीद सकते हैं जो होली पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। ओला एस1 और एस1 प्रो की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये और 1,39,999 रुपये है। ये कीमतें FAME-2 सब्सिडी मिलने के बाद की हैं। वहीं, दिल्ली सरकार की सब्सिडी के बाद ओला एस1 को ऑन रोड कीमत 85,099 रुपये और एस1 प्रो को 1,10,149 रुपये में खरीदा जा सकता है।