सोना अभी तक के अपने सबसे उच्चतम दाम पर… इस साल 64 हज़ार तक जा सकती है क़ीमत

रायपुर। सोमवार को सोना अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक, नौ जनवरी को सोना बाजार में सोना 749 रुपये की तेजी के साथ 56,336 रुपये पर पहुंच गया। अगस्त 2020 की शुरुआत में सोना सबसे महंगा हुआ। उस समय 10 ग्राम की कीमत 56 हजार 200 रुपए थी। जानकारों के मुताबिक, इस साल सोने की कीमत 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है।

चांदी में भी जबरदस्त तेजी

चांदी की बात करें तो आज इसकी कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली। सर्राफा बाजार में यह 1,186 रुपये की तेजी के साथ 69,074 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। 6 जनवरी तक यह 67,888 हजार थी।

2022 में सोने और चांदी में बड़ी तेजी

पिछले साल सोने और चांदी की कीमतों में शानदार बढ़ोतरी हुई थी। इस साल सोना 48,279 रुपये से बढ़कर 54,867 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका मतलब है कि साल 2022 में सोने की कीमत में 6,588 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि 2022 में चांदी 62,035 रुपये से बढ़कर 68,092 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। इसका मतलब इस साल इसकी कीमत में 6,057 रुपये का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़े – छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक : बुजुर्ग महिला ने 1 घंटा 32 मिनट तक फुगड़ी कर प्राप्त किया प्रथम स्थान

2023 में कीमत 64,000 तक जा सकती है

आर्थिक अनिश्चितता के बीच, दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों जैसे आरबीआई ने सोने के भंडार में वृद्धि की है। केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया के मुताबिक केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की बढ़ती खरीदारी एक सकारात्मक संकेत है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64 हजार रुपए तक छू सकता है।

यह भी पढ़े – रायपुर : कबीर की प्रासंगिकता हर युग में: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल :नवा रायपुर में होगी कबीर शोध संस्थान की स्थापना

1947 में सोना 88.62 रुपए पर था

पिछले 75 वर्षों में सोने और चांदी की कीमत में वृद्धि हुई है। 1947 में जब देश आजाद हुआ था तब सोना 88.62 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 56,000 रुपये को पार कर गया है। इसका मतलब है कि तब से अब तक सोने की कीमत 631 गुना (63198%) बढ़ी है। चांदी की बात करें तो यह आजादी के बाद से अब तक 644 गुना महंगी हो चुकी है। 1947 में चांदी की कीमत करीब 107 रुपये प्रति किलो थी और अब यह 69,074 रुपये है।

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.
Back to top button