Paytm के शेयरों में आई आज अचानक धमाकेदार गिरावट…

रायपुर। देश की सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में आज 8.82 प्रतिशत की गिरावट आई। अलीबाबा ग्रुप की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम के दो अरब शेयर बेचे। इस वजह से पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट आई है। पिछले साल पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। इस शेयर ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया। इसके शेयर की कीमत 2,150 रुपए थी और गुरुवार को यह गिरकर 528.35 रुपए पर आ गया। इस प्रकार यह इश्यू मूल्य से लगभग 75 प्रतिशत गिर गया।

यह भी पढ़े – राखी सावंत ने आदिल से कर ली गुपचुप शादी ? कोर्ट से लीक फोटोज पर चर्चे तेज

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, पेटीएम ने दूसरी छमाही में एक बड़ा ब्लॉक व्यापार देखा, एक झपट्टा में इसकी मात्रा 19.25 गुना बढ़ गई। पिछले सत्र में यह 579 रुपये पर बंद हुआ था। यह आज 570 रुपये पर खुला। दिन के दौरान यह 578.65 रुपये तक बढ़ा और 528.35 रुपये तक गिर गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1147.40 रुपये है जबकि इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर 439.60 रुपये है। कंपनी के शेयर पिछले साल 24 नवंबर को अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए थे। पिछले साल के मुकाबले इसमें करीब 600 रुपये की गिरावट आई है।

कीमत में 75 फीसदी की गिरावट

कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में 850 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना की घोषणा की थी। यह शेयर बायबैक खुले बाजार के जरिए होगा। यह आईपीओ नवंबर 2021 में आया था। यह तब तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ था। लेकिन इसने निवेशकों को निराश किया। आईपीओ के बाद इसकी कीमत में करीब 75 फीसदी की गिरावट आई है ।

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.
Back to top button