Auto Expo 2023: MG ने Unveil की 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल कार, Next gen Hector की बताई कीमत, ऐसी खूबियां कभी देखी नही होगी जानिए ….

रायपुर। एमजी मोटर ने नेक्स्ट जनरेशन Hector को अनवील किया। एमजी मोटर इंडिया की अगली पीढ़ी की हेक्टर की शोरूम कीमत 14.72 से 22.42 लाख रुपए के बीच रखी है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) के दौरान MG4 (जो प्योर इलेक्ट्रिक हैटबैक EV है) और MH EHS (प्लग इन हाइब्रिड एसयूवी) को लॉन्च किया है। MG4 के फीचर्स : कंपनी ने ऑटो एक्सपो में जानकारी दी कि अपनी नई लॉन्च्ड इलेक्ट्रिक हैचबैक कार MG4 में कंपनी ने कमाल के फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने 5 अलग- अलग चार्जिंग ऑप्शन्स दिए हैं। साथ में 12V पोर्टेबल चार्जर दिया है। ये कार 20 से ज्यादा यूरोपियन मार्केट जैसे जर्मनी, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, इटली, स्पेन, नॉर्वे और स्वीडन में बिक चुकी है। हेक्टर अब पांच संस्करण- स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रशार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध है। हेक्टर को एमजी मोटर इंडिया ने 2019 में पेश किया था। यह एसयूवी 5, 6 और 7 सीटों वाले डिजाइन में उपलब्ध होगी।

सेफ्टी के लिए नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर छह एयरबैग और 360 डिग्री के एचडी कैमरा जैसी प्रमुख सुरक्षा विशेषताएं से लैस है। कंपनी ने यहां ऑटो एक्सपो-2023 में अपने पोर्टफोलियो से उत्पादन के लिए तैयार 14 वाहनों की एक सीरीज का अनावरण किया।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाड़ा ने कहा कि यहां प्रदर्शित हमारे ईवी और एनईवी रेंज के उत्पादों के जरिए हम भारत में हरित और टिकाऊ वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में एमजी की प्रतिबद्धता और प्रयासों को दर्शाते हैं।

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.
Back to top button