Interest Rates on Loans : यूक्रेन युद्ध लंबा खिंचा तो रेट भी बने रहेंगे हाई, RBI गवर्नर ने दी चेतावनी

रायपुर। महंगे लोन (Loans) पर जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है। अभी कुछ और समय तक होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर बढ़ी हुई ब्याज दरें देखने को मिल सकती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस तरह के संकेत दिए हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा है कि अगर यूक्रेन संघर्ष जारी रहा तो ब्याज दरें लंबे समय तक उच्च बनी रह सकती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन से जुड़े मुद्दों में सुधार हो सकता है। इससे महंगाई (Inflation) में कमी आएगी। दास ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि यह फरवरी में होने वाली मौद्रिक नीति समिति बैठक (MPC Meeting) के फैसलों को लेकर संकेत नहीं है। अगर भू-राजनीतिक तनाव अभी की तरह बने रहते हैं, तो ब्याज दरें (Interest Rates) लंबे समय तक उच्च बनी रहेंगी। ना सिर्फ यूएस में बल्कि पूरी दुनिया में भी ऐसा हो सकता है।’

यह भी पढ़े – नेपाल के पोखरा में 72 लोगों के साथ क्रैश हुआ एक पैसेंजर प्‍लेन, आग का गोला बनी फ्लाइट

महंगाई में आ सकती है कमी

हालांकि दास ने उम्मीद भी जगाई। आरबीआई गवर्नर ने बिजनस टुडे के एक इवेंट में कहा, ‘लगातार भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद मानव समाज यह जानता है कि इस नई स्थिति में कैसे एडजस्ट किया जाए। ग्लोबल सप्लाई चेन में पहले से सुधार आया है। साथ ही नए रास्ते बन रहे हैं। दुनिया के देश नए सप्लाई सोर्सेज की तरफ देख रहे हैं। इससे महंगाई में कमी आ सकती है।’

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.
Back to top button