जल्द ही बढ़ सकती है आपके लोन की ईएमआई, जानिए कैसे ?
रायपुर। जल्द ही आपके लोन पर ब्याज दरें (Interest Rates on Loan) बढ़ सकती हैं। होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) सहित सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। इस हफ्ते यूएस फेड (US Fed) प्रमुख ब्याज दरों पर फैसला लेगा। उम्मीद है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस बार भी ब्याज दरों में भारी वृद्धि कर सकता है। इससे दूसरे देशों पर भी ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव बढ़ जाएगा। इस हफ्ते कई देशों के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों की घोषणा करने वाले हैं। वहीं, इस हफ्ते आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की स्पेशल बैठक (RBI MPC Meeting) होगी। आरबीआई एमपीसी की यह अतिरिक्त बैठक 3 नवंबर को होगी। इस बैठक में सरकार को दिये जाने वाले आरबीआई के जवाब पर चर्चा हो सकती है। आरबीआई सरकार को यह जवाब देगा कि वह महंगाई दर को 6 फीसद तक सीमित रखने में क्यों विफल रहा। यह भी हो सकता है कि आरबीआई इस बैठक में रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने का भी फैसला ले। ऐसा हुआ तो सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।
क्या आप लेना चाहते हैं पर्सनल लोन ?
क्या आप अभी पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं? पर्सनल लोन एक ऐसा रास्ता है, जिससे आप अपनी भविष्य की इनकम को आज यूज कर सकते हैं। लेकिन पर्सनल लोन लेने से बचना चाहिए। यह सबसे महंगा लोने होता है। इस पर आपको भारी ब्याज चुकाना होता है। इस समय तो वैसे ही पर्सनल लोन पर ब्याज दर (Personal Loan Interest Rates) काफी अधिक है। आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, अगर आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है, तो आप बाजार में जहां सबसे कम ब्याज दर पर लोन मिल रहा हो, वहां से लेना चाहिए। आज हम आपको कुछ बैंकों की पर्सनल लोन पर ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां लोन राशि 1 लाख रुपये और अवधि 5 साल है।
यह भी पढ़े – बल्लेबाज है या पतंगबाज… छत पर टांग दी गेंद, स्टेडियम से टकराकर लौटी तो अंपायर ने लिया ये फैसला
यह बैंक पर्सनल लोन पर 8.90 फीसदी से 14.70 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यहां आपकी ईएमआई 2,071 से 2,363 रुपये के बीच पड़ेगी। यहां प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का एक फीसद+जीएसटी है।