सेना 200 स्वदेशी ड्रोन खरीदेगी
मुंबई. कृषि समाधान प्रदाता कोरोमंडल इंटरनेशनल की अनुषंगी कंपनी और ड्रोन विनिर्माता दक्ष अनमैन्ड सिस्टम्स से भारतीय सेना 200 ड्रोन खरीदेगी. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
दक्ष अनमैन्ड (मानवरहित) सिस्टम्स (डीयूएस) ने बयान में कहा, यह प्रस्ताव इफको से 400 कृषि-छिड़काव वाले ड्रोन की आपूर्ति के हालिया अनुबंध के बाद आया है. कंपनी ने कहा कि अगले 12 माह में पूरा करने की योजना है. साथ ही कंपनी के पास मजबूत प्रस्ताव पाइपलाइन में भी है, जिससे चालू वर्ष के लिए संभावित राजस्व में और वृद्धि होगी.
दक्ष अनमैन्ड सिस्टम्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रामनाथन नारायणन ने कहा कि कंपनी को भारतीय सेना ने अपने लॉजिस्टिक ड्रोन की आपूर्ति के लिए चुना गया है. यह एक बड़ा मील का पत्थर है.