आस्था पर भारी रही आचार संहिता, फिंकी आतिशबाजी के बीच रायपुर में दहन हुआ रावन
रायपुर. प्रदेश में अगले महीने चुनाव है, यही कारण है कि यहां आचार संहिता लगी हुई है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रावण का दहन डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में हुआ. इस रावण दहन कार्य़क्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए. लेकिन यहां आस्था पर आचार संहिता भारी दिखी और यही कारण है कि फिंकी आतिशबाजी के बीच लोगों ने विजयादशमी मनाई. WRS कॉलोनी मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 110 फीट के रावण का दहन किया. मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे.
सार्वजनिक दशहरा उत्सव समित और नेशनल क्लब की संयुक्त टीम इसका आयोजन को करती है. आचार संहिता की वजह से ऐसे कार्यक्रमों पर जिला प्रशासन की भी नजर होगी. रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने साफ कहा था कि रायपुर में दशहरा आयोजन सरकारी खर्च पर नहीं होंगे. अगर ऐसे कार्यक्रमों में जाकर कोई उम्मीदवार चुनाव प्रचार करेगा तो आयोजन का खर्च उस प्रत्याशी के हिस्से में जुड़ जाएगा. सूत्रों की मानें तो रायपुर के WRS मैदान में मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव में 30 से 35 लाख रुपए खर्च होते हैं, इस विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा 40 लाख है.