छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बनाई आक्रामक प्रचार की रणनीति
रायपुर. विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा आक्रामक चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई है. स्टार प्रचारकों की 60 से अधिक सभाएं होंगी. खुद पीएम नरेन्द्र मोदी दर्जन भर से अधिक सभाएं ले सकते हैं. इससे परे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तीन दिन यहां डेरा डालेंगे.
पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन वापिसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. पहले चरण की 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा. जबकि दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. दूसरे चरण की सीटों के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश संगठन ने चुनाव प्रचार की रूपरेखा तैयार की है. दोनों चरण की सीटों पर सभाओं का दौर चलेगा. पार्टी ने करीब 65 जगहों पर सभा की तैयारी की है. यही नहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी की कुल 16 सभाएं हो सकती है. हालांकि इस दिशा में अभी अंतिम फैसला होना बाकी है.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे. वो रायपुर में रोड शो करेंगे. नड्डा रायपुर में 15 प्रमुख जगहों पर जाएंगे, और लोगों से मेल-मुलाकात का कार्यक्रम है. इसी तरह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मंत्री स्मृति ईरानी की 9-9 सभाएं होंगी.
सभी जिलों से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा की डिमांड हो रही है. करीब दर्जन भर से अधिक सभाएं हो सकती हैं. इसी तरह रायपुर-भिलाई दुर्ग में मनोज तिवारी की सभाएं होंगी. असम के सीएम हेमंता बिस्व सरमा को भी प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है. केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी प्रचार के लिए आएंगे. सभास्थल और तैयारियों पर चर्चा के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सहप्रभारी नितिन नवीन यहां पहुंच गए हैं. वो जिले के नेताओं से चर्चा कर सभाओं को लेकर मार्गदर्शन दे रहे हैं. कुल मिलाकर 30 तारीख से प्रदेश भर में सभाओं का दौर शुरू हो जाएगा.