प्रियंका गांधी पहली बार 30 अक्टूबर को बिलासपुर आएंगी
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 30 अक्टूबर को पहली बार बिलासपुर दौरे पर आ रही हैं. 7 महीने में ये उनका 5वां छत्तीसगढ़ दौरा होगा. वे यहां कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगी और संभाग में चुनाव माहौल बनाने के लिए जनसभा को संबोधित भी करेंगी. जिला और शहर कांग्रेस कमेटी ने रैली व चुनावी सभा को प्रभावी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.
जिले में चुनावी माहौल बनाने के लिए शुक्रवार को भाजपा ने नामांकन रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हुए. वहीं, भाजपा के साथ ही सत्ताधारी दल कांग्रेस नेता व उम्मीदवार नामांकन रैली निकालने की तैयारी में हैं. इस बहाने दावेदार भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. इसके लिए जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की प्रभावी उपस्थिति का लक्ष्य तय किया गया है.
साथ ही विधानसभावार बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. विधानसभावार बैठकों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही बूथ, सेक्टर और जोन कमेटी के पदाधिकारियों की सहभागिता भी तय की जा रही है. बूथ कमेटी के पदाधिकारियों को अपने बूथ पर संपर्क करने और 30 अक्टूबर को बिलासपुर में होने वाली नामांकन रैली में शामिल होने के लिए लोगों से संपर्क करने और उनकी उपस्थिति तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नामांकन रैली में शामिल होने के लिए 30 अक्टूबर को पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आने की तैयारी चल रही थी. जिसके कारण कांग्रेस नेताओं ने मुंगेली नाका स्थित ग्रीन पार्क मैदान में चुनावी सभा की तैयारी की थी. इसी दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे. उनकी नामांकन रैली में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आ रही हैं.
ऐसे में अब बिलासपुर की नामांकन रैली में भी प्रियंका गांधी के शामिल होने का कार्यक्रम तय हो गया है. दुर्ग के बाद प्रियंका गांधी और सीएम सीधे बिलासपुर आएंगे. यहां नामांकन रैली के बाद पुलिस मैदान में जनसभा होगी. इसके लिए कांग्रेस नेता भीड़ जुटाने की तैयारी में जुट गए हैं.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार बिलासपुर प्रवास पर आएंगी. वे यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी और पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगी. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में इस बात को लेकर खासा उत्साह भी दिखाई दे रहा है. सभा स्थल पर प्रभावी भीड़ जुटाने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के साथ ही जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है.