छत्तीसगढ़ की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में रेणुका सिंह नाम लगभग तय!
क्या प्रदेश को पहली महिला मुख्यमंत्री मिल जाएगी?
सीएम फेस को लेकर जिन नामों पर अटकलें लगाई जा रहीं, उसमें एक नाम रेणुका सिंह का भी है. यदि रेणुका सिंह के नाम पर मोहर लगती है तो प्रदेश को पहली महिला मुख्यमंत्री मिल जाएगी.
कौन है रेणुका सिंह रेणुका सिंह भरतपुर सोनहट एसटी सीट में कांग्रेस के गुलाब कामरो को बड़े अंतर से हराया है. फिलहाल में रेणुका सिंह केंद्र में अनुसूचित जनजाति विभाग की मंत्री हैं.
इसके पहले छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार में भी वो मंत्री रह चुकी हैं. रेणुका की एसटी वर्ग और महिलाओं के बीच अपनी अलग पैठ बना रखी हैं. 2023 विधानसभा चुनाव का उनका एक बयान बहुत तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था ”अगर कोई उनके एक कार्यकर्ता की उंगली काटने की कोशिश करेगा तो वो उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हैं”