खेल खेलने से ही जीतने की प्रेरणा मिलती है : चंदू साहू
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दतरेंगा टोला में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में किसान नेता चंन्दू साहू ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन भी शामिल थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंदू साहू ने कहा कि खेल सभी के व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, यहां तक की पूरे दिन में कम से कम थोड़े से समय के लिए सभी को खेलों में सक्रिय रुप से भाग लेना चाहिए। खेलों में नियमित रूप से शामिल होने वाले व्यक्ति में शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती बनी रहती है। चंदू साहू ने अपने संबोधन में विस्तार से कहा कि खेल हमारे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अति लाभप्रद हैं इससे ना सिर्फ मानसिक चेतना स्वस्थ रहती है, बल्कि शारीरिक रूप से भी तंदरुस्ती बनी रहती है। चंदू साहू ने खिलाड़ियों से कहा कि क्रिकेट तो एक ऐसा खेल है जिसमें महारथ हासिल करके आप सब देश विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं और मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप सब जरूर भविष्य में खेल के क्षेत्र में इतिहास रचेंगे।
कार्यक्रम में महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, सरपंच मनोज निषाद, उदय राम चंद्रवंशी, ठाकुर राम चंद्रवंशी, कुमार चंद्रवंशी, तारा चंद चंद्रवंशी, रामगुलाल विश्वकर्मा, नरोत्तन साहू, संकर माली, रेवाराम साहू, मुकेश निषाद, विजय चंद्रवंशी, हरेंद्र पटेल, ओंकार चंद्रवंशी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।