उपमुख्यमंत्री: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अभी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार नही किया,अभी विचारणीय..
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अभी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार नही किया है बल्कि वह अभी भी विचारणीय है. उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने आज इसकी पुष्टि की है.
हालांकि इस ऐलान के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. जानते चलें कि परसों केबिनेट की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उन्हें केबिनेट से भी बधाई दे दी गई थी.
माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र खत्म होने तक अग्रवाल को मंत्री पद पर बने रहने कहा जा सकता है क्योंकि अभी मंत्रिमण्डल पुनर्गठन नही हो रहा है जिसमें दो नए मंत्री बनाए जाने हैं. रायपुर लोकसभा से सांसद चुने जाने के बावजूद श्री अग्रवाल छह महीने तक मंत्री बने रह सकते हैं. फिलहाल नई स्थिति को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.