देवेंद्र यादव को कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई ही हिंसा मामले में आज दोपहर को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को उनके निवास से गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें लेकर बलौदाबाजार पहुंची। देर रात पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार के सीजेएम राजेश खाखा के न्यायालय में पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 7 दिनों की न्यायिक रिमांड पर विधायक को सेंट्रल जेल दाखिला किया गया है।
बलौदाबाजार हिंसा के आरोप में पुलिस ने आज 10 घंटे कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार शनिवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार बलौदाबाजार के पुलिस लाइन स्थित आजाक थाने में ले जाया गया. जहाँ से बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ देवेंद्र यादव को न्यायालय लेकर पहुंची, जहां सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान न्यायालय के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदर्शन कर राज्य सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।