रेलवे की बैठक में यात्री सुविधाओं-सेवाओं पर दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय बिलासपुर में 26 मई को 20वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) की प्रथम बैठक सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक माहौल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने की। इस मौके पर दो सांसदों सहित समिति के 19 सदस्य और रेलवे विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने रेलवे की हालिया उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी साझा की। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 47 स्टेशनों के उन्नयन की योजनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षित रेल संचालन और सेवाओं के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।

सदस्यों के सुझाव और चर्चाएं:
बैठक में सदस्यों ने यात्रियों की सुविधा को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इनमे ट्रेनों के ठहराव में सुधार, नए रूटों पर सेवाएं शुरू करना, प्रमुख ट्रेनों का विस्तार और स्टेशन स्तर पर मूलभूत सुविधाओं का विकास शामिल थे।

प्रस्तुतीकरण और जानकारी:

उप महाप्रबंधक (सा.) समीरकांत माथुर, जो ZRUCC के सचिव भी हैं, ने एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रेलवे की उपलब्धियों और सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति सदस्यों के सुझावों का रेलवे प्रशासन परोक्ष रूप से लाभ उठा रहा है।

बैठक में सांसद विजय बघेल (दुर्ग) और देवेन्द्र प्रताप सिंह (राज्यसभा, रायगढ़) सहित लोकेश साहू, मौनिल अशोक जैन, राजेन्द्र जग्गी — चेंबर ऑफ कॉमर्स, राकेश मिश्रा — PSU प्रतिनिधि, सेवक भाऊ कारेमोरे, राजेन्द्र सोनी, दीपक शर्मा — पैसेंजर एसोसिएशन, डॉक्टर क्रांति खूँटे — उपभोक्ता संगठन, कुलवंत सिंह सलूजा — विकलांग कल्याण संगठन, दीपक ठाकुर — केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधि, मधुसूदन रुंगटा, मुकेश तिवारी, भास्कर पराते, आर्यन ओहरी, निमाई बनर्जी — रेल मंत्रालय के विशेष हितों के प्रतिनिधि, माया नारोलिया और प्रदीप पुरोहित के प्रतिनिधि सहित संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

सभी सदस्यों ने ठोस और सकारात्मक सुझाव दिए, जिन्हें महाप्रबंधक ने सराहा और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। अंत में उप महाप्रबंधक (सा.) ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया और बैठक का समापन हुआ।

इस बैठक के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा और सेवा गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और जनभागीदारी से निर्णयों को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में अग्रसर है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button