रायपुर एसएसपी ने किया ‘गुड सेमेरिटन’ का सम्मान
रायपुर। जिला रायपुर क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग और अन्य सड़कों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने वाले “गुड सेमेरिटन” (नेक व्यक्ति) को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. संतोष कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने घायलों की मदद के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करने की अपील भी की।
उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार, सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले व्यक्तियों को “गुड सेमेरिटन” की संज्ञा दी गई है और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश हैं। इसी के तहत, एसएसपी रायपुर द्वारा प्रतिमाह सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया जाता है। इसके प्रचार के लिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट गेट और मरीन ड्राइव में बड़े होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं।
सितंबर 2024 में गुड सेमेरिटन के रूप में सम्मानित व्यक्ति…
राकेश कुमार धीवर – ग्राम पलौद के निवासी राकेश ने 5 सितंबर 2024 को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर जान बचाई।
डिगेश कुमार साहू – 1 अक्टूबर 2024 को खोरसी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त तीन व्यक्तियों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाकर उनकी मदद की।
संदीप गाडगिल – 1 अक्टूबर 2024 को कबीर नगर में दुर्घटनाग्रस्त महिला और एक्टिवा चालक को ऑटो में अस्पताल पहुंचाकर महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की।
विशाल वर्मा – 30 सितंबर 2024 को धनेली चौक के पास घायल मोटरसाइकिल चालक को तुरंत सहायता दिलाने के लिए पुलिस को सूचना दी और अस्पताल भेजा।
मिथलेश डहरिया – रायपुरा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई।
एसएसपी ने इन सभी नेक व्यक्तियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहायता करने का आह्वान किया। साथ ही, उनके इस कार्य की सराहना करते हुए प्रमुख स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ओम प्रकाश शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह भी उपस्थित थे।