एड्स संक्रमित मरीजों में 70 से 80 प्रतिशत तक बढ़ जाता है टीबी रोग का खतरा

दुर्ग। जानकारी और सावधानी ही इलाज है। यह उद्देश्य लेकर एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरहापुर में विद्यार्थियों को एड्स की जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई कि एचआईवी-एड्स पीड़ित मरीजों में टीबी रोग होने की संभावना 70 से 80 फीसदी तक बढ़ जाती है, इसलिए एड्स पर नियंत्रण के लिए शुरुआती दौर में ही जांच व उपचार कराना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। वहीं जनजागरूकता के लिए गांव में रैली भी निकाली गई।
एड्स व यौन जनित संक्रमणों की चपेट में आने से लोगों को बचाना जरूरी है। इस उद्देश्य के साथ जिला एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सामुदायिक जन-जागरूकता लाने के लिए स्कूल, कॉलेज व छात्रावासों में युवाओं को एचआईवी-एड्स व यौन जनित संक्रमण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में जिले के धमधा ब्लॉक के बरहापुर गांव में भी एड्स व टीबी रोग से बचाव के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रतिज्ञा विकास संस्थान दुर्ग के एचआईवी काउंसलर टीएस एंथोनी ने स्कूली विद्यार्थियों को एड्स रोग के कारण, लक्षण, गंभीरता व बचाव के उपायों से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बतायाः एचआईवी एड्स यौनजनित श्रेणी के अंतर्गत आने वाला एक संक्रामक रोग है जो अधिकांशतः एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित (बिना कंडोम के) यौन संबंध बनाने, संक्रमित रक्त चढ़ाने या संक्रमित इंजेक्शन लगाने की वजह से होता है। वहीं जानकारी के साथ सावधानी ही एड्स से बचाव का कारगर उपाय है। किसी एचआईवी-एड्स पीड़ित में टीबी रोग होने की संभावना 70 से 80 फीसदी तक बढ़ जाती है, इसलिए एड्स से पर नियंत्रण के लिए शुरुआती दौर में ही जांच व उपचार कराना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील की गई कि छुपाने या शर्माने की बजाय अपने स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए त्वरित रूप से परामर्श व जांच कराएं, ताकि एचआईवी एड्स व यौन जनित संक्रमण से बचा जा सके।
वहीं टीबी चैंपियन लालेंद्र साहू, राजेश कुमार और खुशबू साहू की टीम ने विद्यार्थियों को टीबी रोग की गंभीरता, लक्षण, कारण व बचाव से जुड़े उपायों की जानकारी दी। लालेंद्र साहू ने बतायाः टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है, बल्कि समय पर रोग के लक्षणों की पहचान कर इलाज शुरू कराने से टीबी ग्रस्त की जिंदगी बचाई जा सकती है। इसीलिए क्षेत्र में टीबी ग्रस्त लोगों की लगातार काउंसिलिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीबी रोग से ग्रसित मरीज का उपचार सभी शासकीय चिकित्सालयों व स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क किया जाता है।

यह है एचआईवी-एड्स
ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) एक लेंटिवायरस (रेट्रोवायरस का एक उपसमूह) है, जिससे एचआईवी संक्रमण होता है और समय के साथ-.साथ इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) बन जाता है।

इस तरह फैल सकता है एचआईवी-एड्स
यौन संबंध द्वाराः किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने पर संक्रमण फैल सकता है। एचआईवी वायरस सेक्स के दौरान मुंह में होने वाले छाले या गुदा या योनि में होने वाले छोटे से चीरे से भी फैल सकता है।
रक्त के संचरण द्वारा- कुछ मामलों में, वायरस रक्त संचरण के माध्यम से भी प्रसारित होता है।
सुइयों के साझे प्रयोग द्वारा- एचआईवी वायरस तब भी फैल सकता है जब यदि एक सुई जो किसी संक्रमित व्यक्ति पर इस्तेमाल की गई हो और उसे ही किसी असंक्रमित व्यक्ति पर इस्तेमाल कर दी जाए।
गर्भावस्था या प्रसव या स्तनपान द्वारा- अगर एक महिला एचआईवी वायरस से संक्रमित है तो वह गर्भावस्था या प्रसव या स्तनपान द्वारा अपने बच्चे को भी इससे संक्रमित कर सकती है।

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button