बीजेपी ने रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को बनाया प्रत्याशी
रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पूर्व सांसद सुनील सोनी को यहां से टिकट दिया गया है। रायपुर से दिल्ली तक गहन चर्चा होने के बाद इस नाम पर सहमति बनी है। यह भी कहा जा रहा है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पसंद को पार्टी ने प्राथमिकता दी है।
यहां मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी, और चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो गई है। पहले दिन आठ प्रत्याशियों ने नामांकन आवेदन पत्र खरीदे। संभावित उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर को भी नामांकन आवेदन खरीदने की अनुमति मिलेगी, और वे भरे हुए नामांकन पत्रों को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं।
21 जून को रिक्त हुई थी ये सीट
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को 21 जून को रिक्त घोषित किया गया था। इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुने गए थे, जिन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।