राजनांदगांव की राइस मिल ब्लैकलिस्टेड, 1.40 करोड़ की वसूली का आदेश
रायपुर। कस्टम मिलिंग में लापरवाही और अनियमितताओं के चलते राजनांदगांव जिले के 9 राइस मिलर्स पर कड़ी कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान 35,877 क्विंटल धान और 14,650 क्विंटल चावल जब्त किए गए हैं। विशेष रूप से ग्राम राका स्थित मेसर्स एमजे फूड प्रोडक्ट को एक वर्ष के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है और मिल संचालक से 1.40 करोड़ रुपये की वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी मिलर्स को चेतावनी दी है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के कस्टम मिलिंग का चावल एफसीआई और नान में जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। समय पर चावल जमा न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी के अनुसार, मेसर्स एमजे फूड प्रोडक्ट की जांच में 5682.78 क्विंटल धान कम पाया गया। मिल संचालक ने कस्टम मिलिंग में चावल जमा करने में लापरवाही की और सरकारी धान का दुरुपयोग किया। अब तक 9 मिलर्स पर कार्रवाई करते हुए धान और चावल की जब्ती की गई है और अन्य जांच जारी है।
जिला प्रशासन का यह कदम अनियमितताओं पर लगाम कसने की दिशा में उठाया गया सख्त कदम है।