कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में ITM विश्वविद्यालय के छात्रों ने बांटी खुशियां
रायपुर । छत्तीसगढ़ के प्रथम कुलदीप निगम वृद्धाश्रम, माना कैंप में सोमवार को ITM विश्वविद्यालय रायपुर के होटल मैनेजमेंट विभाग के छात्रों ने अनोखी पहल की। छात्रों का एक समूह वृद्धाश्रम पहुंचा और वहां निवास कर रहे बुजुर्गों के साथ समय बिताया, उन्हें भोजन कराया और मिठाई का वितरण किया। इसके साथ ही छात्रों ने बुजुर्गों को सूखा अनाज भी प्रदान किया। उक्ताशय की जानकारी कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम ने दी।
इस पहल का उद्देश्य दीपावली के पूर्व सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए असहाय और निराश्रित बुजुर्गों को कुछ पल की खुशियां बांटना था। इस अवसर पर ITM विश्वविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें अनीश बैनर्जी, डॉ. अमिय जानी और गुंजन सिंहा शामिल थे। वृद्धाश्रम की वार्डन पारूल चक्रवर्ती और लीला यादव ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
छात्रों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ बातचीत की और उन्हें अपनेपन का अहसास दिलाया। यह कदम न सिर्फ छात्रों के लिए एक सीखने का अनुभव था, बल्कि बुजुर्गों के लिए भी एक खुशनुमा पल लेकर आया।