छत्तीसगढ़: कोरोना पर हेल्थ डायरेक्टर भीम सिंह बोले, आप लोगो को कोविड से घबराने की जरूरत नहीं..
रायपुर। यूएस से लौटे राजधानी रायपुर के दो लोगों की कोविड पॉजिटिव आने के बाद छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर हेल्थ भीम सिंह ने कहा है कि लोगों को अभी घबराने की जरूरत नहीं है। जिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को अभी घबराने की बजाए सतर्कता बरतना चाहिए। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कोशिश करें कि मास्क लगाकर जाएं।
स्वास्थ्य संचालक ने बताया कि कोविड की तैयारी के लिए आज बैठक की गई। रिव्यू किया जा रहा कि मास्क से लेकर तमाम आवश्यक चीजों का कितना स्टाक है और कितने की जरूरत पड़ेगी। एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के बारे में उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी इसकी जरूरत नहीं है। रायपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं आती। इंटरनेशनल फ्लाइट जहां आती है, वहां रैंडम चेक करने के लिए भारत सरकार ने निर्देश दिया है।
राजधानी रायपुर में मां बेटी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना फ़्री राज्य हो चुके छतीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। राजधानी रायपुर में अब तक 4 एक्टिव केस मिल चुके हैं। कोरोना का नया वैरिएंट होने के खतरे के चलते सभी का सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनो मां बेटी अभी विदेश से लौटे हैं। प्रदेश में सिर्फ चार ही पॉजिटिव केस मिले हैं। चारों प्रदेश को राजधानी रायपुर की ही है। पर अभी तक उनमें कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ- 7 की पुष्टि नही हुई है। 22 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग ने 1372 लोगो का प्रदेश में कोरोना टेस्ट किया था। जिनमे से यूएसए से लौटी राजधानी रायपुर की माँ-बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। तो वही 21 दिसंबर को भी दो पॉजिटिव राजधानी रायपुर में ही मिले थे।
संक्रमित पाए गए चारों बाहर ट्रेवल कर के आये हैं। उनके सैम्पल जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। ज्ञातव्य हैं कि एक समय राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका था। प्रदेश भर में अब तक कोरोना से 14,146 लोगो की मौत हो चुकी है। एहतियातन कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिये गए हैं।