बलरामपुर की लापता महिला का झारखंड में मिला शव…
गुमशुदगी के बाद मचा था बवाल
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में लापता महिला रीना गिरी का शव झारखंड के गढ़वा थाना क्षेत्र में कोयल नदी के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई है। रीना 29 सितंबर से अपने ससुराल संतोषी नगर से लापता थी, और अब उसकी लाश सिर पर गंभीर चोट के निशानों के साथ मिली है। रीना के दोनों हाथ भी पीछे बंधे पाए गए हैं। इस मामले में उसके भाई और परिजनों ने पहले ही रीना के पति और ससुराल वालों पर संदेह जताया था।
रीना गिरी के गायब होने के बाद, उसके पति गुरुचरण मंडल को पूछताछ के लिए बलरामपुर थाने बुलाया गया था, लेकिन थाने में ही बाथरूम में फांसी पर लटका उनका शव मिला था। इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने दो दिन तक बलरामपुर में हंगामा किया। गुरुचरण की संदिग्ध मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बलरामपुर थाने के सामने प्रदर्शन किया और हाईवे को जाम कर दिया।
भीड़ का उग्र प्रदर्शन, पुलिस के साथ झड़प
गुरुचरण मंडल की थाने में लाश मिलने के बाद, स्थानीय लोग और परिजन उग्र हो गए। संतोषी नगर के लोग बड़ी संख्या में थाने के सामने जमा हुए और सड़क पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई। आक्रोशित भीड़ ने थाने की रेलिंग तोड़ दी और पुलिसकर्मियों से झड़प की। स्थिति काबू से बाहर होती देख, पुलिस ने थाने के सामने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन भीड़ पर इसका कोई असर नहीं हुआ और प्रदर्शन जारी रहा।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, न्याय की मांग
रीना गिरी के भाई ने शव की पहचान कर ली है और अब परिजनों ने गुरुचरण मंडल के परिजनों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है। रीना के परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस के लिए अब दो मौतों के बाद स्थिति को संभालना चुनौतीपूर्ण हो गया है, वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश बरकरार है।