बलौदाबाजार के सोनाखान रेंज में बाघ की मौजूदगी, ग्रामीणों में दहशत

बलौदाबाजार । बलौदाबाजार जिले के सोनाखान रेंज के सिद्धखोल जलप्रपात क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। रविवार की सुबह करीब 4 बजे ग्राम पचपेड़ी के मुख्य मार्ग के पास कुछ राहगीरों ने बाघ को देखा, जिससे इलाके के लोग भयभीत हो गए। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और उनसे बाघ के क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है।

वन विभाग के अनुसार, यह बाघ पिछले कई महीनों से नवापारा के जंगलों में विचरण कर रहा है। हाल ही में सोनाखान रेंज के कक्ष क्रमांक 211 में लगे कैमरों में उसकी गतिविधि दर्ज की गई है। वन विभाग ने आसपास के लगभग 8 गांवों के निवासियों को अलर्ट जारी किया है और बाघ के संभावित खतरे के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों से सतर्कता बरतने का आग्रह करते हुए वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि बाघ की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button