पीसीसी चीफ पर FIR: कांग्रेस ने किया खुलासा, बीजेपी पर लगाया ये आरोप…

रायपुर: पीसीसी चीफ पर FIR: प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कुछ समाचार चैनलों पर प्रसारित किया गया कि गुजरात के अहमदाबाद साइबर सेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। सुशील शुक्ला ने इस खबर को पूरी तरह से गलत और भ्रामक करार दिया और कहा कि दीपक बैज के खिलाफ किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

शुक्ला ने बताया कि रायपुर दक्षिण चुनाव में दीपक बैज की सक्रियता से घबराई भाजपा के आईटी सेल ने उनकी छवि खराब करने के लिए इस फर्जी खबर को फैलाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीसीसी अध्यक्ष ने गुजरात की स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में कोई पोस्ट नहीं किया था।

बिलासपुर अस्पताल के वीडियो पर आधारित पोस्ट
पीसीसी चीफ पर FIR: सुशील शुक्ला ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपक बैज ने बिलासपुर जिला अस्पताल का एक वीडियो अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसमें घायल व्यक्ति जगमीत सिंह को अस्पताल के फर्श पर तड़पते हुए दिखाया गया था, जबकि डॉक्टर अन्य बातचीत में व्यस्त थे। इस वीडियो ने छत्तीसगढ़ की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर किया था, और हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था।

गुजरात की पायल गुप्ता के खिलाफ हुई एफआईआर
पीसीसी चीफ पर FIR: इस पोस्ट को पायल गुप्ता नाम की एक महिला, जो गुजरात की निवासी हैं, ने अपने एक्स अकाउंट पर गुजरात की स्वास्थ्य व्यवस्था से जोड़कर पोस्ट कर दिया था। अहमदाबाद साइबर सेल ने पायल गुप्ता के खिलाफ इस गलत जानकारी को फैलाने के लिए एफआईआर दर्ज की है, परंतु इसका छत्तीसगढ़ के पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से कोई संबंध नहीं है।

पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ नेता शामिल
पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, वंदना राजपूत और अजय गंगवानी मौजूद रहे। कांग्रेस ने इस फर्जी खबर को भाजपा की साजिश बताते हुए स्पष्ट किया कि इस प्रकार के दुष्प्रचार से पार्टी के नेताओं की छवि को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button