रायपुर में मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी राजा बैझाड़ गिरफ्तार
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में रविवार देर रात पुलिस टीम और एक कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, बदमाश राजा बैझाड़ ने पुलिस टीम पर फायरिंग की कोशिश की, लेकिन कट्टा लॉक हो जाने के कारण गोली नहीं चल सकी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम की मुस्तैदी से टली बड़ी घटना
इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक जवान घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बदमाश के पास से लोडेड कट्टा और चाकू बरामद किया। राजा बैझाड़ पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और मारपीट सहित आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई, जहां टीआई सहित पांच पुलिसकर्मी मौजूद थे।
कुख्यात बदमाश पर पहले से हैं कई गंभीर मामले
टीआई ने बताया कि राजा बैझाड़ एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले लंबित हैं। पुलिस ने उसे काबू में कर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल कम हुआ है, और स्थानीय लोग पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।