दिव्यांग से रिश्वत लेते एसडीएम और नगर सैनिक ACB के जाल में फंसे
रायपुर । बेमेतरा जिले में एक दिव्यांग व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए एसडीएम और एक नगर सैनिक को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों ने दिव्यांग तुकाराम पटेल की मां के नाम पर भूमि व्यपवर्तन (डायवर्जन) के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के बदले में 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, और पहले ही 10,000 रुपये ले चुके थे। जब आज शेष 10,000 रुपये की अगली किश्त ली जा रही थी, तब एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार किया।
तुकाराम पटेल, निवासी ग्राम भठगांव, तहसील देवकर, जिला-बेमेतरा, ने एसीबी, रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर पंचायत परपोड़ी में उसकी माता की भूमि के डायवर्जन के लिए एसडीएम साजा टेकराम माहेश्वरी ने 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की है। तुकाराम ने रिश्वत देने के बजाय एसीबी की मदद से आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाने की योजना बनाई।
जांच के दौरान आरोपी ने 1 लाख की राशि को घटाकर 20,000 रुपये कर दी और पहली किश्त के रूप में 10,000 रुपये ले लिए। एसीबी ने 14 नवंबर 2024 को एक ट्रैप प्लान कर टेकराम माहेश्वरी और उनके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को शेष 10,000 रुपये लेते समय गिरफ्तार किया। आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके निवास स्थानों पर तलाशी भी जारी है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम (पीसी एक्ट) की धारा 7 के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।