BJP प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने पल्ली में किया धान खरीदी का शुभारंभ

जगदलपुर । BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरणदेव ने जगदलपुर विकासखण्ड अंतर्गत पल्ली धान उपार्जन केंद्र में पूजा-अर्चना कर खरीदी का शुभारंभ किया। साथ ही धान विक्रय करने आए अन्नदाता किसानों का फूलमाला से स्वागत किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित कृषक व नागरिकगण उपस्थित थे। इस दौरान BJP प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने खरीदी केन्द्र में कृषकों के लिए विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। गुरुवार को पूरे प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में घोषित धान के समर्थन मूल्य रुपए 2300 (मोटा धान ) और रुपए 2320 (पतला धान ) के अनुसार छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ हुआ है।

जिले में कुल 79 उपार्जन केंद्रों में पंजीकृत कृषकों से धान खरीदी किया जाना है। इस वर्ष लघु एवं सीमांत कृषकों को दो टोकन और बड़े कृषकों को तीन टोकन का प्रावधान है। टोकन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से किसानों को प्रदान किया जा रहा है। कृषक ऐप टोकन तुँहर हाथ के मध्यम से भी कृषक स्वयं टोकन जारी कर सकते हैं ।सभी उपार्जन केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मॉइस्चर मीटर, बॉयोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध है। सभी केंद्रों में नये और पुराने बारदानों की पूरी व्यवस्था की गई है। कृषकों की सुविधा हेतु सभी उपार्जन केंद्रों में छाया और पेयजल, शौचालय तथा बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उपार्जन केंद्रों में स्थानीय निगरानी समिति स्थापित है जो कृषकों की समस्या का निराकरण करेगी। गुरुवार को जिले के 42 उपार्जन केंद्रों में विधिवत रूप से 46 कृषकों का सम्मान के साथ धान खरीदी प्रारंभ की गई। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा धान खरीदी किया जाना है,अपरिहार्य स्थिति हेतु ट्रस्टेड पर्सन की नियुक्ति भी की गई है। इस दौरान विधाशरण तिवारी, मनोहर तिवारी, मुरलीधर सेठिया,अजय सेठिया,गौरव जोशी व अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button