छत्तीसगढ़ की बेटी निशा करेगी किलिमंजारो फतह
सीएम साय के फ़ोन ने खोली सफलता की राह
रायपुर । छत्तीसगढ़ की बेटी निशा यादव, जो एक ऑटो चालक की बेटी हैं, अब अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फहराने के अपने सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस ऐतिहासिक कदम की शुरुआत आज सुबह तब हुई जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का फोन उनके पास पहुंचा।
मुख्यमंत्री ने निशा से कहा, “बेटा, तुम्हारा सपना हमारा सपना है। आर्थिक तंगी अब तुम्हारे सपने में बाधा नहीं बनेगी। छत्तीसगढ़ सरकार तुम्हारे साथ है।”
निशा की खुशी का ठिकाना नहीं
बिलासपुर की रहने वाली निशा यादव को यकीन नहीं हो रहा था कि मुख्यमंत्री ने खुद पहल कर उनकी मदद करने का वादा किया। निशा ने बताया, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री साय जी खुद मेरी मदद करेंगे। उनका फोन सुनकर मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे। मेरे सपने अब सच होने जा रहे हैं।”
पहले भी किया है पर्वतारोहण का गौरव हासिल
निशा ने मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान अपनी पिछली उपलब्धियों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर तिरंगा फहराने के अनुभव साझा किए। अब निशा का लक्ष्य किलिमंजारो पर विजय हासिल कर अंततः माउंट एवरेस्ट पर भारत का गौरव बढ़ाना है।
आर्थिक तंगी थी बड़ी चुनौती
छत्तीसगढ़ की बेटी निशा ने नम आवाज में बताया कि उनके पिता एक ऑटो चालक हैं और इतने बड़े सपने को पूरा करना उनके लिए संभव नहीं था। उन्होंने कहा, “पिछले कई दिनों से मैं यह सोचकर परेशान थी कि पैसे की कमी के कारण मेरा सपना अधूरा रह जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री जी के सहयोग ने मेरी सारी चिंताओं को दूर कर दिया।”
मुख्यमंत्री का सन्देश
मुख्यमंत्री साय ने निशा के जुनून और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ की बेटी हमारे लिए गर्व का प्रतीक हैं। आर्थिक तंगी हौसले को दबा नहीं सकती। निशा का सपना पूरा करने में सरकार हर संभव सहयोग करेगी।”
उन्होंने यह भी कहा, “हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की बेटियां न सिर्फ किलिमंजारो बल्कि माउंट एवरेस्ट जैसी ऊंचाइयों पर भी तिरंगा फहराएं। निशा जैसी प्रतिभाएं हमारी प्रेरणा हैं।”
निशा का सपना और मुख्यमंत्री की पहल
यह घटना उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद अपने सपनों को हासिल करने का जज्बा रखते हैं। मुख्यमंत्री की पहल ने यह साबित किया है कि सरकार प्रतिभाशाली बेटियों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद के लिए तत्पर है।
अब पूरा प्रदेश निशा की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है, और सभी को उम्मीद है कि वह जल्द ही किलिमंजारो की ऊंचाइयों पर तिरंगा लहराकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगी।