महावीर इंटरनेशनल त्रिशला ने 311 जयपुर लेग्स का वितरण पूरा किया
विनय मित्र मण्डल की वर्कशॉप में 10 दिव्यांगों को बिना सहारे चलते देख सभी रोमांचित
रायपुर । महावीर इंटरनेशनल त्रिशला द्वारा विनय मित्र मण्डल के पचपेड़ी नाका स्थित वर्कशॉप में पैर कटे दिव्यांगों को जयपुर पैर के वितरण की श्रृंखला में आज 311 वां कृत्रिम पैर वितरित किया गया। त्रिशला की अध्यक्ष शीला श्रीश्रीमाल ने बताया कि शनिवार को 10 पैर कटे भाई बहनों को बिना सहारे चलते देखकर सभी उपस्थितजन रोमांचित महसूस करने लगे।
सभी जयपुर पैर श्रीश्रीमाल परिवार की समधन राजकुमारी इंदर चंद कोचर , झांसी की सौजन्य से दिये गए हैं । राजकुमारी कोचर परिवार की ओर से इस वर्ष 53 दिव्यांगों को जयपुर पैर प्रदान किये गए हैं । विनय मित्र मण्डल द्वारा संचालित जयपुर पैर के स्थायी वर्कशॉप में घुटनों के ऊपर से कटे 1 दिव्यांग व घुटने से नीचे से पैर कटे 9 भाई बहनों को कृत्रिम पैर लगाकर चलाया गया। जिसमें रिंकू सिंग 8 वर्ष की उम्र से पिछले 30 वर्षों से जयपुर पैर लगवा रही है। भाटापारा के पास ग्राम परसवानी की 30 वर्षीय ज्योति के दोनों पैर ट्रेन दुर्घटना में 2 वर्ष पूर्व कट गए थे, आज विनय मित्र मण्डल के वर्कशॉप में दोनों पैरों में जयपुर पैर लगाकर खड़ी हुई तो खुशी से रो पड़ी।
इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल त्रिशला की शीला श्रीश्रीमाल , इन्दु लोढ़ा , लीला श्रीश्रीमाल , राजकुमारी कोचर , रंजना श्रीश्रीमाल , जयश्री पुगलिया , राजश्री श्रीश्रीमाल , सुधा सेठिया उषा कोठारी उपस्थित थी। गवर्निंग काउंसिल के मेम्बर देवीचंद श्रीश्रीमाल , रमेश कोठारी विनय मित्र मण्डल के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कोचर , खेमराज बैद सचिव आकाश गोलछा उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती इन्दु लोढ़ा ने किया । इस अवसर पर नरेश राणा , मोहम्मद रफ़ीक , ललिता साहू , कुमारी रिंकू सिंग , कृपाराम वासुदेव , ज्योति गहरवार , राकेश वर्मा , श्रीमती विश्वजीत टंडन को जयपुर पैर निःशुल्क प्रदान किये गए।