दादाबाड़ी में मनाई गई दादागुरुदेव जिनकुशल सूरि की 744वीं जन्मजयंती

बड़ी पूजा में 108 परिवारों ने भाग लिया

रायपुर । दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में प्रकट प्रभावी दादागुरुदेव जिनकुशल सूरीश्वर की 744वीं जन्मजयंती महोत्सव पर सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट व खरतरगच्छ महिला परिषद द्वारा दादागुरुदेव की बड़ी पूजा व इक्तिसा जाप का भव्य आयोजन हुआ। पूजा पश्चात गुरुप्रसादी रखी गई। राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती मंजू कोठारी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में 108 परिवारों ने भाग लिया।

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि भैरव सोसायटी में दादागुरुदेव जिनकुशल सूरि की दादाबाड़ी है जिसमें श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा है और भक्तों को मनवांछित फल प्राप्त होते हैं। जन्म जयंती पर रिकॉर्ड 108 परिवारों से श्रद्धा पूर्वक इक्तिसा जाप व बड़ी पूजा में भाग लिया। अध्यक्ष संतोष बैद ने दादागुरुदेव का गुणानुवाद करते हुए बताया कि जिनकुशल सूरि ने 50 हजार नूतन जैन बनाए। आपने 42 वर्षों तक जिनशासन की प्रभावना की। भक्तों की नदी में डूबती जहाज को पार लगाया।

ट्रस्टी नीलेश गोलछा व डॉ योगेश बंगानी ने बताया कि आज दादागुरुदेव की जयंती के अवसर पर दादाबाड़ी की सुगंधित पुष्प से व लाइटिंग से सजावट की गई है। आज प्रातः से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने चारों दादागुरुदेव की चंदन पूजा व अष्ट प्रकारी पूजा भक्ति भाव से कर जयंती मनाई। दादागुरुदेव की बड़ी पूजा व गुरुप्रसादी के लाभार्थी महेन्द्र मंजू मयंक पूजा कोठारी , दुर्गा कोचर , महेन्द्र कुमार तरुण कुमार कोचर , दीप्ति जैन , दीपाली जैन , दिव्या डाकलिया , आकाश नेहा श्रीश्रीमाल , शिपाली जैन , ममता नाहर , हरीश पिस्ता कोचर , प्रवीण स्मिता गोलछा , सुभाष निर्मला पुगलिया , शोभा देवी बाफना , ओम सुमन सेठिया , प्रकाशचंद प्रदीप बरमट , मूलचंद संतोष सरला बैद गुलाबचंद टीकम सपना गोलछा इंदरचंद जय विजय सांखला , माया जिनेश जैनम सुराणा स्वरूपचंद नितिन निशांत चोपड़ा , दीपिका विकास ललवानी चंद्रा जैन , रक्षा जैन , वर्षा बाफना , करुणा सिंघी , नंदा बरमट , अनीता सेठिया , भावना जैन , ललिता मंडोत , सपना भंसाली , अमिता श्रेयांश पगारिया , रेखा गोलछा , सुशीला गोलछा , मयूरी झाबक , सरिता सांखला , सरोज बोथरा , वीनू दुग्गड़ , सुशीला छाजेड़ , प्रीति बोहरा , रूपाली जैन , शरद अरुण चोपड़ा , लक्ष्मीचंद पुष्पा पारख , कमलेश अक्षय बागरेचा संगीता गोलछा दिनेश पराग रोहित सुराना , गगन स्नेहा बरडिया , संजय इंदु सुराना , माही संचेती ,  हर्षद आनंद रीता सेठ , संध्या लीलाधर बोहरा , आकाश मेघा पारख , सुरेश टेक्सटाइल्स सूरज झाबक , जोधराज महावीर जैनम दुग्गड़  सुशीला रश्मि मालू सिवनी नरेंद्र भरत सुराणा , नरेंद्र कुमार बोथरा गुप्त लाभार्थी रीना  कुमकुम सोम गोगड़ , अशोक अमित अरुणा स्वाति कोठारी , संतोष अंकित, झाबक संपत्तलाल घीया प्रवीण गोलछा , प्रकाशचंद शिखर पारख , पदमचंद कमलचंद बोथरा , रायपुर मेडिकल स्टोर , राजा जीवेंद्र , गौतम चंद कमल बुरड़ , वर्तिका, वर्धमान, वैभव चोपड़ा , मनीष कुमार नमन पगारिया , पृथ्वीचंद पीयूष गोलछा विजय ऋषभ सांखला , भंवरलाल संदेश टाटिया अर्जुनी , कमल गोलछा , अशोक सुशीला गोगड़ , संतोष सीमा गोगड़ , विनय ज्योति गोगड़ , मदनलाल मनीष गोगड़ , मुकेश मनोज ऋषिका गोगड़ , संजय कविता सोनीगरा लक्ष्मी देवी गौतमचंद शीतलचंद झाबक , अशोक अरुण स्वेता कोचर राजनांदगांव , प्रीत रश्मि पारख , निर्मल पारख , हुकुमचंद विवेक बैद ,विजय कुमार विकास बैद , विवेक हर्ष वीर डागा , गुप्त , जया जैन , तिलोकचंद निकेश नितिन बरडिया , डॉ योगेश बंगानी , गुप्त , लोकेश दृति कोठारी , तारा देवी नीतेश नाहर , गुप्त , दर्शिता जैनब, भरत कोचर , गुप्त , नीलमचंद अंशुल बरडिया , राखी गीडिया , गुप्त , गुप्त , प्रदीप गोलछा , गुप्त लाभार्थी , गुप्त , सरस देवी पारख , जया जैन , गुप्त , प्रकाश चंद बुरड़ परिवार थे । दादागुरुदेव की आरती व मंगल दीपक खरतरगच्छ महिला परिषद की श्राविकाओं ने किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button