पैसे डबल करने के नाम पर लगाया लाखों का चूना, बाप-बेटे गिरफ्तार

सूरजपुर । पैसे डबल करने के नाम पर लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले फरार बाप-बेटे को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अशफाक उल्लाह और उसके पिता जरीफ उल्लाह ने पैसा डबल करने के नाम पर कई लोगों को झांसे में लिया और उनसे लाखों की ठगी की। मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ितों की शिकायतों के बाद हरकत में आई पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय केतका रोड निवासी विशाल गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, असफाक उल्लाह ने 35 दिन में पैसे डबल करने का झांसा दिया जिसके बहकावे में आकर उसे 10 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर किया। इसके बदले में असफाक ने 10 लाख रुपये का चेक दिया। काफी समय बीतने के बाद भी असफाक ने पैसा वापस नहीं किया और टालमटोल करने लगा। इसके बाद विशाल गुप्ता ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

वहीं दूसरे मामले में मानपुर निवासी मोहम्मद अल्ताफ ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, ग्राम सोनपुर का असफाक उल्लाह, जरीफ उल्लाह और 5 लोगों ने 52 दिनों में पैसे डबल करने के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। तीसरे मामले में मानपुर सूरजपुर निवासी फरहत नाज ने थाना सूरजपुर 60 दिनों में पैसा डबल करने के नाम पर कुल 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायतों को गंभीरता से लेकर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अशफाक उल्लाह और उसके पिता जरीफ उल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। अशफाक उल्लाह को 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है जबकि उसके पिता को जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button