बिलाईगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के साथ कोचिये को गिरफ्तार किया

बिलाईगढ़ । थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने 29 नवंबर को ग्राम जमनार में छापामार कार्यवाही करते हुए 25 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक शराब कोचिये को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी मायाराम देवार (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम जमनार के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, अनुमानित कीमत ₹2500 बरामद कर जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर उप-जेल सारंगढ़ भेजा गया।

कार्यवाही का विवरण:
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे व अनु. अधि. पु. विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारा। मायाराम देवार को उसके घर के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से शराब बेचने की तैयारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

पुलिस टीम का योगदान:
इस अभियान में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र.आर. किशोर खटकर, आर. कमल कुर्रे, हेमंत जाटवर, म.आर. प्रीति खड़िया समेत समस्त थाना स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए अभियान जारी रखने की बात कही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button