अमावस्या पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा कर मंगल प्रार्थना

दादाबाड़ी में बच्चों ने  भी बड़ी पूजा में भाग लिया

रायपुर । आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर द्वारा प्रतिष्ठित जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में अमावस्या के पावन अवसर पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा कर छत्तीसगढ़ की जनता के लिए असाध्य रोगों से मुक्ति व स्वास्थ्य समृद्धि हेतु मंगल प्रार्थना की गई।

उक्ताशय की जानकारी सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष सन्तोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने दी । सर्वप्रथम चारों दादागुरुदेव की वेदी प्रतिमाओं के सम्मुख अष्ट प्रकारी पूजा का विधान किया गया । अध्यक्ष सन्तोष बैद , वर्धमान चोपड़ा , दीप्ती बैद , ममता पारख , शैला बरडिया , प्रकाश पारख, अशोक कोचर द्वारा बड़ी पूजा विधान सम्पन्न हुआ । महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि कुशल नाम है कितना प्यारा , जन जन की आंखों का तारा , जब कोई नही आता मेरे दादा आते हैं , मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं । भजनों से वातावरण गुरुभक्ति में सराबोर हो गया ।

ट्रस्टी नीलेश गोलछा व डॉ योगेश बंगानी ने बताया कि रविवारीय शिविर में सैकड़ों बच्चों ने नवांगी पूजा व दादागुरुदेव की अष्टप्रकारी पूजा में भाग लिया । बच्चों को वर्तिका वर्धमान वैभव चोपड़ा की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया । सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी में आज अमावस्या को दादागुरुदेव की बड़ी पूजा के लाभार्थी तरुण कुमार मोहित कोचर , अशोक अरुणा कोठारी , मोहन लाल मनीष नमन पगारिया , मनोहर लाल पुगलिया , श्रीमती मंजू महेन्द्र कोठारी , जयचंद रमेश , मोहन चंद बच्छावत , दिनेश कुमार जैन , बसंत जितेन्द्र नाहर , नीलमचंद डॉ अंशुल बरड़िया , वर्तिका वर्धमान वैभव चोपड़ा , गुमान चंद कांतिलाल झाबक , संतोष सरला बैद , हर्षद सेठ , वीरेन्द्र श्रेयांस पारख परिवार हैं । लाभार्थी परिवारों द्वारा आरती मंगल दीपक किया गया तथा सभी श्रद्धालुओं को प्रभावना दी गई ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button