हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव एवं भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर छन्नी ने दी बधाई
राजनांदगांव। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बहुमत मिलने पर एवं छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने सभी कांग्रेस जनों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और सभी मतदाता भाई बहनों का आभार जताया है।
श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश का प्रभारी छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बनाया गया था, जिन्होंने पूरे प्रचार के दौरान वहां का कमान सम्हाले रखा और छत्तीसगढ़ के विकास के मॉडल को आम जनता के सामने रखा जिसका परिणाम आज सबके सामने है। छन्नी चंदू साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी नेतृत्व क्षमता को फिर एक बार साबित किया है और हिमाचल प्रदेश में जीत के अलावा छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी की प्रचंड जीत इस बात का सबूत है।
श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कहा कि जिस समय मई लगातार भानुप्रतापपुर के उपचुनाव में प्रचार पर ग्रामीण क्षेत्रों में थी, उस समय ही वहां की आम जनता का रुझान दिखने लगा था और वो विकास के रास्ते पर चलने वाली कांग्रेस के पक्ष में दिख रही थी और आज परिणाम के बतौर भाजपा की हार से यह साबित हो चुका है कि भाजपा के प्रपंची छल कपट को आम जनता जान चुकी है।
छन्नी चंदू साहू ने श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी एवं भूपेश बघेल को बधाई व् शुभकामनाएं दी हैं और आम जनता से कहा है कि जिन्होंने भी इन चुनावों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी का सहयोग किया उन उन सभी का आभार जताया है।