तेलीबांधा में गांजा बिक्री करते 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने विशेष अभियान “निजात” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना तेलीबांधा क्षेत्र के फुण्डहर स्थित शिव मंदिर के पास गांजा बेचते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपियों के पास से 3.380 किलोग्राम गांजा, 5,300 रुपये नगद, एक स्विफ्ट कार (क्रमांक: CG/04/JF/4221), और एक आईफोन 13 प्रो बरामद किया गया। जप्त सामान की कुल कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी गई है।
सूचना और गिरफ्तारी
10 दिसंबर को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली कि कुछ लोग एक कार में गांजा बेच रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर वाहन की घेराबंदी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
प्रदीप चौहान (34 वर्ष), निवासी कालीबाड़ी चौक, रायपुर।
ओमकार सेन (40 वर्ष), निवासी अश्वनी नगर, रायपुर।
साकीर उसमानी (34 वर्ष), निवासी छोटा पारा, रायपुर।
मामला दर्ज और जांच जारी
आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 809/24 के तहत नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
विशेष अभियान “निजात” के तहत कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ “निजात” अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एक 11-सदस्यीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टीम को सोर्स और डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नशे और मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें।